Latest post

                   सफेद बालों को काला बनाये                         (कुदरती तरीके से)    हेल्लो बहोत बहोत स्वागत है आपका SHAHID STYLIN...

अपने चेहरे से अनचाहे बालों को कैसे हटाए? How to remove unwanted hair ?(in home)

 ★अपने चेहरे से अनचाहे बालों को कैसे हटाए?
How to remove unwanted hair ?(in home)
           स्वागत है दोस्तो आपका shahid styling™ में ।
आज मैं आपको बताऊंगा की घर पर ही
 अपने चेहरे से अनचाहे बालों को कैसे हटाए?
How to remove unwanted hair ?(in home)
अपने चेहरे से अनचाहे बालों को कैसे हटाए?  How to remove unwanted hair ?(in home)

 अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल है तो अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो ये 
पोस्ट आपके ही लिए है आपकी सारी परेशानी दूर करेंगे ।
बेसिकली क्या होता है ,जब हमारे शरीर या चेहरे पर जहा बाल नही होने चाहिए वह बाल बिन बुलाए महेमान की तरह आते है ।
तो इसी समस्या का समाधान आज हम लाये है , 
● एंब्रोज के बाल दोनों मीले हुए होते है ।
●  आँखों के साइड में गाल पर बाल आते है।
● हाथो पर अनचाहे बाल आते है ।
●  और बहोत सारि जगह पर अनचाहे बाल आते है ।
कोई बात नही ये कुदरती है , घबराने की कोई बात नही ।

बाल हटाने के ,
मैं आपको  दो तरीके बताऊंगा.

  १◆   पहला तरीका है कि, आपको  4 टेबल स्पून (चमच) शुगर लेना है दाने वाली मोटीसी ,
और 2 चमच शहद (honey) लेना है ।
अब इन दिनों को मिक्स कर लेना है औऱ धीमी आंच पर पकाना है जब तक पकाएं जब तक उसमे bubble न आने लगे . 
फिर इन को ठंडा होने के लिए रखे फिर इस को
उस जगह लगाए जायके हेयर आपको निकलने है । मास्क लगाकरभी हेयर नही निकल रहे तो 
ज्यादा लगाए और अच्छेसे सूखने दे फिर try करे ।

2◆  दूसरा है जो वो है बालो को खींच कर निकलना कैसे निकले तो चलो देखते है ।
सबसे पहले talc powder (ponds) ले 
और एक चिमटा ले जो जोटा है ना कुछ क्लिप जैसे जिसको दो तरफ से यानी U के जैसा होता है । तो सबसे पहल दोनों एंब्रोज के बीच talc powder लगाए जिसकी वजह से हमे वह के बल दिखेंगे ,फिर U वाले पिन से जो बाल दिखायी दे रहे है और जो भी निकलने है उसे पिन से पकड़े और खिंचे ।

 ★ BONUS टिप्सः 

* आप बालों को निकालने के लिए trimmer का भी इस्तेमाल कर सकते है ।
*वैक्स करने से अच्छा है कि आप आयुर्वेदिक यानी घरेलू टिप्स आजमाए
*आप कोई भी अच्छा शेविंग किट ले कर unwanted है निकल सकते है ।

आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।
और यह भी पढ़े :सफेद बालों को काला बनाये
               (कुदरती तरीके से)     

No comments