फ्रिज की बदबू कैसे दूर करे ? how to remove dirt smell ?
फ्रिज की बदबू कैसे दूर करे ?
हेल्लो , बहोत बहोत स्वागत है आपका shahid styling में ।
पिछली पोस्ट में हमने आपको "सफेद बालों को काला बनाये(कुदरती तरीके से)". ये बताया था.
और
आज हम आपको बहोत ही ज़रूरी बात हैम आपसे शेयर करना चाहते है उसे हैम नज़रअंदाज कर देते है पर वो बहोत ही खराब होता है जीहाँ आज हम आपको ' फ्रिज खोलने पर जो गंदी बदबू आती है उसे कैसे दूर करे ये आपको बताने वाले है' ।
फ्रिज को खाली करने के बाद जब काफी दिन के लिए बंद कर दिया जाता है तो उसमे से गंदी बदबू आने लगती है । कभी कभार ऐसा भी होता है के चलते हुए फ्रिज में कोई तेज़ बदबू वाली चीज रखने से भी सारी चीज़ों और पानी मे उसी चीज़ की बदबू आने लगती है
खरबूजे
की बदबू तो खास तौर पर दूध और पानी मे जल्दी पड़ जाती है । इन सारे मामलो का रिजल्ट ये है कि , शेल्फ पर कागज के टुकड़े रखकर उस पर लकड़ी का जला कोयला रख दे
तो कभी कभी खानों में जो अमोनिया की सी बदबू आने लगती है वो नही आयगी । ये तरीका बरसो से आजमाया हुआ है । फ्रीज़ और डिप फ्रिज़र में से जब भी बदबू आए तो कोयला रख दे और फ्रिज की गंदी बदबू को खत्म कर ।
तो आपको ये जानकारी कैसी लगी जरूर कंमेंट करे ।
और ये भी पढ़े :- सफेद बालों को काला बनाये
(कुदरती तरीके से)
No comments